10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ी फसल रौंद डाली

मांडू प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड के बसंतपुर पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने बसंतपुर के कोतरे में किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों को नुकसान पहुंचाया . हाथियों के डर से ईंट भट्ठा के मजदूर भाग कर गांव […]

मांडू प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात

घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड के बसंतपुर पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने बसंतपुर के कोतरे में किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों को नुकसान पहुंचाया . हाथियों के डर से ईंट भट्ठा के मजदूर भाग कर गांव के स्कूल भवन में ठहरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, रविवार को हाथियों का झुंड जंगल मार्ग से होता हुआ रौता पहुंचा.

वहां से हाथियों का झुंड सोमवार की रात बसंतपुर क्षेत्र में आ गया. रात में हाथियों ने कोतरे इलाके में किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने पचंडा निवासी कालेश्वर महतो के खेत में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. रूपलाल महतो के खेत में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया.

ऋण लेकर की थी खेती

पचंडा निवासी कालेश्वर महतो ने बताया कि उसने सब्जी की खेती के लिए यूबीआइ केदला परेज शाखा बैंक से 25 हजार रुपये का ऋण लिया है. फसल नष्ट करने से उसे काफी नुकसान हुआ है. उसने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है.

डरे हुए हैं क्षेत्र के लोग

क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के आ जाने से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. पिछले साल सितंबर माह में हाथियों का दल इस क्षेत्र में आया था. हाथियों ने कई मकानों को तोड़ दिया था. जितरा टोंगी में एक ग्रामीण को मार डाला था. हाथियों के फिर आने से लोग डरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें