Advertisement
कार-ट्रक में टक्कर, सात लोग घायल, रिम्स रेफर
चान्हो. बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर चोरेया मोड़ के निकट गुरुवार की शाम ट्रक व कार के बीच हुई टक्कर में कार पर सवार चालक सहित सात लोग घायल हो गये. सभी घायल रातू के बानापीड़ी के रहनेवाले हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना करीब आठ बजे […]
चान्हो. बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर चोरेया मोड़ के निकट गुरुवार की शाम ट्रक व कार के बीच हुई टक्कर में कार पर सवार चालक सहित सात लोग घायल हो गये. सभी घायल रातू के बानापीड़ी के रहनेवाले हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
घटना करीब आठ बजे की है. मारुति 800 कार बीआर10ई-0869 पर सवार लोग चान्हो के पिपराटोली में मेहमानी के बाद बानापीड़ी लौट रहे थे. चोरेया मोड़ के निकट खलारी की ओर जा रहे एक खाली 10 चक्का ट्रक जेएच 02एबी-6883 से कार की टक्कर हो गयी. घटना में चावा उरांव (60), बबलू टोप्पो (26), जयराम उरांव (60), पोटिया उरांव (65), विश्वा उरांव (60), झिरगा उरांव (20) व नत्थे उरांव (47) वर्ष घायल हो गये. चान्हो पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement