खूंटी : जिले में शुरू हुए अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट करने के अभियान के नौवें एवं दसवें दिन (29 एवं 30 जनवरी) पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी कर करीब 35 एकड़ एवं मुरहू थाना क्षेत्र में 45 एकड़ भूमि पर लगे उक्त अवैध फसल को नष्ट कर दिया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को अड़की थाना क्षेत्र के रायतोड़ांग, खटंगा, मुंगबेड़ा, चाड़ाडीह गांव के जंगली क्षेत्र में व्यापक मात्रा में पोस्ते की खेती किये जाने की सूचना मिली. उन्होंने छापेमारी के लिए टीम गठित की.
जिसमें अड़की थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, एसएसबी 26 वाहिनी के निरीक्षक रणधीर सिंह, सअनि अड़की थाना फिलिप कुजूर, सअनि मुरहू थाना सुनील सिंह एवं भरत पासवान ने जिला पुलिस बल, जैप एवं एसएसबी के जवानों के साथ उक्त गांवों में छापेमारी कर किया.
उक्त पुलिस दल ने मुरहू के जिलिंगकेला गांव में छापेमारी कर करीब 45 एकड़ भूमि पर लगे अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया है. एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि दोषी लोगों को चिह्नित कर मामला दर्ज किया जायेगा.
