प्रतिनिधि, खूंटी.
सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा फाइनेंस संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है. रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को थैलेसीमिया मरीजों और अन्य जरूरतमंद लोगों को नयी जिंदगी देने के लिए रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. आपके रक्तदान से उक्त मरीज को नहीं जिंदगी मिल सकती है. वहीं एचडीएफसी बैंक के संतोष कुमार ने बताया कि संस्थान के द्वारा लगातार सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेता है. इसी कड़ी में आज संस्थान के चार लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करनेवालों को संस्थान ने उपहार प्रदान किया. एचडीएफसी संस्थान में संतोष कुमार, सुधांशु जायसवाल, लखन राम, सलीम टोपनो ने रक्तदान किया. वहीं महिंद्रा फाइनेंस में सात लोगों ने रक्तदान किया. दोनों शिविर मिलाकर 11 यूनिट रक्तदान किया गया. मौके पर निशांत झा, सुशांत कुमार, सुजीत नाग, विकास कुमार साहू, पूनम भेंगरा, जोसफिना बारला सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

