23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार : ट्रक ने अधेड़ को चपेट में लिया, हुई मौत

पिपरवार : पिपरवार खदान माइनिंग एरिया में बीकेबी कंपनी के क्रशर के निकट कोयला लेने आये ट्रक (जेएच10एआर-9567) की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुग्रीम प्रसाद (पिता लक्ष्मण साव) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी व पिपरवार पुलिस पहुंची. सुग्रीम प्रसाद […]

पिपरवार : पिपरवार खदान माइनिंग एरिया में बीकेबी कंपनी के क्रशर के निकट कोयला लेने आये ट्रक (जेएच10एआर-9567) की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुग्रीम प्रसाद (पिता लक्ष्मण साव) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है.

सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी व पिपरवार पुलिस पहुंची. सुग्रीम प्रसाद मूलत: गढ़वा जिला के मझियांव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव के रहनेवाले थे. फिलहाल राय में रहते थे व एक कोयला कारोबारी का काम देखते थे. पुलिस ने चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है. सुग्रीम प्रसाद का एक बेटा व तीन बेटियां हैं. पत्नी व परिजन छठ मनाने गांव गये हुए थे. उन्हें सूचना दे दी गयी है.

5.21 लाख मुआवजा व एक की नौकरी पर बनी सहमति : घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा बंद कराने के बनते हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे टंडवा उप प्रमुख के नेतृत्व में डंप कमेटी के साथ वार्ता की गयी. वार्ता में मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में पांच लाख 21 हजार रुपये मंगलवार तक देने व एक आश्रित को प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिये जाने पर सहमति बनी.

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा. मौके पर सेल्स मैनेजर एसके सिंह, मैनेजर वी राम, उप प्रमुख बबलू मुंडा, कीर्तन महतो, प्रीतम महतो, पवन कुमार महतो, थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, सीआइएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट एसए अहमद, अब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे.

थाना के चालक की मौत : रातू. बाजपुर निवासी व रातू थाना के जीप चालक किशुन महली का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. किशुन 1998 से रातू थाना की जीप चला रहा था. शुक्रवार को वह घर जाने के लिए काठीटांड़ चौक में टेंपो पर बैठा, तो अचानक गिर पड़ा. लोग उसे उठा कर सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel