खूंटी: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को खूंटी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने व्रतियों के लिए सभी छठ घाटों की बेहतर सफाई व हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीओ प्रणव कुमार पाल एवं नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप को दिया.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, अनूप साहू, लव चौधरी, सुरेश जायसवाल, संजय मिश्र, राज कुमार साहू, धर्मेंद्र नाथ तिवारी, ज्योतिष भगत, बिहारी साव, अरुण कुमार, मेंगोला गुड़िया, श्रवण कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
महापर्व की तैयारी जोरों पर : बुंडू.छठ महापर्व को लेकर बुंडू के सूर्य सरोवर, बड़ा तालाब, मैनेजर बांध, रानी चुआं, खुदीया बांध, पालवा पोखर के अलावा अन्य छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.
साफ सफाई में स्वयं सेवी संस्था, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के अलावा नगर पंचायत भी जुटा है. छठ घाटों पर लाइटिंग बाजे की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर के सरोवर में संस्कृति विहार द्वारा छठव्रतियों के रहने, दूध एवं प्रसाद मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी संस्कृति विहार के संयोजक प्रमोद कुमार ने दी. बुंडू के जायसवाल समिति, बजरंग दल, बजरंग संघ, जय हो सेवा समिति के अलावा राजनीतिक दल के लोग छठव्रतियों की सुविधा के लिए जुटे हैं.

