खूंटी : बरसों से पुलिस के साथ आंख-मिचौनी का खेल खेलने वाला हत्यारोपी और कई मामलों में वांछित अपराधी लाल मुंडा उर्फ लाल मोहन मुंडा उर्फ रवि मुंडा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के अनुसार अपने इलाके में लाल मुंडा के नाम से कुख्यात इस दुर्दांत अपराधी को मुरहू पुलिस ने सोमवार की देर रात खूंटी-चाईबासा रोड पर नील फैक्टरी से दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस को लाल मुंडा की कई साल से हत्या, लूटपाट और कई मामलों में तलाश थी.
इसे भी पढ़ें : कुख्यात अपराधी चंदन गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाल मुंडा को नील फैक्टरी के पास देखा गया है. एसपी के निर्देश पर मुरहू के थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई बमबम कुमार और सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने सोमवार की रात छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिन्हा ने बताया कि लाल मुंडा ने 22 जुलाई, 2014 को सोमा मुंडा की गला रेत कर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद लाल मुंडा ने उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी. इस अपराधी ने 10 मई, 2015 को अंगराबारी स्थित पेट्रोल पंप में लूटपाट की थी और वहां खड़ी हुंडई कार में आग लगा दी थी.
एसपी ने बताया कि लाल मुंडा को 19 सितम्बर, 2016 को उसके पास से लूट की बाइक और कारतूस बरामद की गयी थी. उसने 24 अप्रैल, 2015 को खूंटी के महुवाटोली के पारसनाथ साहू से दो लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर अपराधी ने पारस को गोली मारकर घायल कर दिया था.
इसके अलावा, अन्य मामलों में भी पुलिस को लाल मुंडा की तलाश थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह थानेदार एके दुबे एसआई बमबम कुमार भी मौजूद थे.

