खलारी : 16 से 31 अगस्त तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारा की एनके एरिया में शुरुआत रोहिणी परियोजना से हुई. इसके तहत रोहिणी में वन महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन एनके महाप्रबंधक केके मिश्रा, वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, पीओ एमके अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. इसके बाद अतिथियों ने पौधरोपण किया. केके मिश्रा ने बताया कि रोहिणी में 15 हेक्टेयर में 37500 पौधे लगाये जायेंगे. जिसकी शुक्रवार को शुुरुआत की गयी.
जिस भूमि पर पौधे लगाये जा रहे हैं वहां से कोयला निकालने के बाद जमीन को पेड़ लगाने योग्य बनाया गया है.मिश्रा ने फॉरेस्ट शब्द की व्याख्या करते हुए बताया कि यह फीड, ऑक्सीजन, रेन, इन्वायरमेंट, स्वायल तथा टिंबर से बना है. पीओ एमके अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले भी 82 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाये गये हैं. रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, प्रमुख सोनी तिग्गा सहित श्रमिक नेताओं ने भी अपने विचार रखे. संचालन कुदरतुल्ला खान ने किया. इस अवसर पर वनपाल एके पासवान, विमल कुमार, ललन प्रसाद सिंह, सीआइएसएफ के पंकज बलियान सहित कई लोग उपस्थित थे.
