Advertisement
भाईचारगी का संदेश देती है ईद
कोयलांचल में सादगी से मनी ईद काला बिल्ला लगा कर लोगों ने नमाज अदा की पिपरवार : खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार को पिपरवार कोयलांचल में सादगी से मनाया गया. बचरा, राय, पुरानी राय, न्यू मंगरदाहा, बहेरा व कल्याणपुर में मुसलिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र के मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की. दो […]
कोयलांचल में सादगी से मनी ईद
काला बिल्ला लगा कर लोगों ने नमाज अदा की
पिपरवार : खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार को पिपरवार कोयलांचल में सादगी से मनाया गया. बचरा, राय, पुरानी राय, न्यू मंगरदाहा, बहेरा व कल्याणपुर में मुसलिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र के मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की. दो दिन पूर्व बहेरा में पुलिस की गोली से सलमान इराकी की हुई मौत के विरोध में लोगों ने काला बिल्ला लगा कर नमाज अदा की.
इस दौरान कहीं भी ईद मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया गया. बचरा जामा मसजिद में नमाज से पूर्व इमाम हाफिज मुमताज अली ने तकरीर व खुतबा के दौरान ईद व रोजे की नमाज पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र में शांति, तरक्की व भाईचारगी की दुआ करायी. इधर बहेरा ईदगाह में काफी संख्या में मुसलिम समाज के लोग ईद की नमाज में शामिल हुए. मौलाना उजैर ने कहा कि ईद मोहब्बत, अमन व भाईचारगी का पैगाम देता है. इस मौके पर कारी लुकमान ने प्रशासन पर ईद खराब करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की मांग की. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
ईद में बहेरा घटना की झलक दिखी : पिपरवार. ईद की नमाज अदा करने के दौरान बहेरा की घटना को लेकर एक बार पुन: मुसलिम समुदाय में आक्रोश दिखा. खुशी के इस त्योहार में लोग गम में डूबे नजर आये. सलमान इराकी की मौत पर विस्थापित नेता इकबाल हुसैन ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तरह काम कर रही है. जेवीएम के जहूर ने कहा कि आज पूरे देश में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं. हम इसका विरोध करते हैं. असंगठित इंटक कांग्रेस के चतरा जिला महासचिव कासिम उर्फ मुन्ना ने हत्याकांड में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की.
धूमधाम से मनी ईद
मैक्लुस्कीगंज : रविवार की शाम चांद के दीदार के बाद मैक्लुस्कीगंज व आसपास के क्षेत्रों में ईद धूमधाम से मनी. सोमवार को दिन के नौ बजे लपरा केे मदीना मसजिद में ईद की नमाज डकरा से आये हाफिज़ इसमाइल ने करायी. नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. मिठाई व सेवईयां बांटी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement