10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई शुरू

प्रशासन व प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्टरों की हुई वार्ता पिपरवार : अपराधियों के भय से पिछले पांच दिनों से बाधित सीएचपी/सीपीपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई को सामान्य करने को लेकर संगम विहार में चतरा के प्रभारी एसपी मदन मोहन लाल ने प्रबंधन व ट्रांसर्पोटरों के साथ त्रिपक्षीय बैठक की. इसमें प्रशासन द्वारा रात में ट्रांसपोर्टिंग […]

प्रशासन व प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्टरों की हुई वार्ता
पिपरवार : अपराधियों के भय से पिछले पांच दिनों से बाधित सीएचपी/सीपीपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई को सामान्य करने को लेकर संगम विहार में चतरा के प्रभारी एसपी मदन मोहन लाल ने प्रबंधन व ट्रांसर्पोटरों के साथ त्रिपक्षीय बैठक की. इसमें प्रशासन द्वारा रात में ट्रांसपोर्टिंग चालू करने को कहा गया. ट्रांसपोर्टकर्मियों ने 15 की रात को आजाद हिंद सेना के अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी व जारी फरमान का हवाला देते हुए डंपर चालकों में दहशत व्याप्त होने की बात बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. इस पर एसपी ने पुलिस प्रशासन ने रात में नियमित पेट्रोलिंग कराने व अतिशीघ्र आजाद हिंद सेना के अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रांसर्पोटरों ने पांच दिन से बंद रात की कोयला ढुलाई जारी रखने पर सहमत हुए.
मौके पर आइआरबी डीएसपी कृष्ण कुमार, सीआइएसएफ एसी एसएस अहमद, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जीएम एसएस अहमद, एजीएम बीपी सिंह, पीओ धनंजय कुमार, मैनेजर विशपनाथ, कैप्टन एमके सिंह, आरपीएल मैनेजर आरके सिंह, राजेश कुमार सिंह, कौलेश्वर महतो, जगदीश महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें