Advertisement
नहीं सुलझी छात्र रवि की मौत की गुत्थी
खलारी : केडी खलारी के छात्र रवि विश्वकर्मा की मौत अभी भी पहेली बनी हुई है. दो दिन पूर्व राजकीय पॉलिटेक्निक रांची में दाखिला लेनेवाले छात्र रवि का शव नारायण धौड़ा, खलारी स्थित बंद चूना पत्थर खदान के पानी से रविवार की सुबह मिला था. आसपास के कुछ युवक उसमें स्नान भी करते हैं. रवि […]
खलारी : केडी खलारी के छात्र रवि विश्वकर्मा की मौत अभी भी पहेली बनी हुई है. दो दिन पूर्व राजकीय पॉलिटेक्निक रांची में दाखिला लेनेवाले छात्र रवि का शव नारायण धौड़ा, खलारी स्थित बंद चूना पत्थर खदान के पानी से रविवार की सुबह मिला था. आसपास के कुछ युवक उसमें स्नान भी करते हैं. रवि के परिजन उसकी हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं.
रवि के भाई राजू का कहना है कि रवि तैरना नहीं जानता था. घर से बाहर कभी स्नान करने भी नहीं गया. थाना में दिए आवेदन में राजू ने रवि के दोस्त शिवम को आरोपी बनाया है. पुलिस शिवम से पूछताछ कर रही है. डीएसपी खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.
स्कूल में रहा अवकाश : रवि की मृत्यु को लेकर सोमवार को उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया. विद्यालय परिसर में रवि की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. रवि इसी वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास किया था. प्राचार्या सिस्टर जयंती ने कहा कि रवि काफी होनहार छात्र था. प्राचार्या के साथ शिक्षक केडी चदराधौड़ा स्थित रवि के घर गये और उसके परिजनों से मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement