मिहिजाम. शहर में सोमवार की शाम में आयी तेज आंधी व बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के चलने से नगर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं कई स्थानों पर गलियों में लोगों को जल जमाव का सामना करना पड़ा है. तेज हवाओं के साथ बारिश भी जमकर हुई. बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. बाजार में सन्नाटे का आलम देखा जा रहा था. नगर के कुछ मुहल्ले में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान थे. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने से नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा था. रात्रि 9 बजे तक नगर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी, जिस कारण लोगों को दिक्कतें हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है