कुंडहित. हर घर नल से जल योजना के तहत कुंडहित प्रखंड के अमलादही पंचायत अंतर्गत मगरायडीह गांव में बनाये गये तीन जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. जलमीनार से आज तक एक भी घर को पेयजल नहीं मिल पाया. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि हर घर नल से जल योजना के तहत मगरायडीह में पिछले दो साल से तीन जलमीनार बनकर तैयार है, लेकिन संवेदक द्वारा जलमीनार से एक भी घर तक जल नहीं पहुंचाया गया. संवेदक काम को अधूरा छोड़ चले गए. गांव के एक भी घर के नल में एक भी बूंद पानी नहीं पहुंच पाया है. जलमीनार पूरी तरह से शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. ग्रामीण स्कूल के चापाकल से एवं जलमीनार के मोटर से पानी भरकर अपने घर पर ले जा रहे हैं. वैसे तो हर घर नल से जल योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. जो कुंडहित प्रखंड के मगरायडीह एवं बगल के गांव दलाबड़ में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है. संवेदक ने तीनों जलमीनार बना दिया, लेकिन इसका पानी हमलोगों के घरों तक नहीं पहुंचाया. कहा कि दो साल पहले बनाए गए जलमीनार से भी हम लोग के घर तक एक बूंद जल नहीं पहुंच पाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न माध्यमों से विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया व विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर ग्रामीण सुमी रवानी, पूजा रवानी, चैताली रवानी, सितारा रवानी, अंजलि रवानी, सोनल रवानी, उर्मिला रवानी, लकी रवानी, कालीचरण रवानी, विश्वनाथ रवानी, विमल रवानी, शांति रवानी, कांति रवानी, लखन पुजहर, गोविंद पुजहर, उज्ज्वल रवानी, पांचू रवानी, जियाराम रवानी आदि उपस्थित थे.
क्या कहते हैं जेई :विभाग संवेदक को पत्र माध्यम से सूचित कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर विभाग द्वारा संवेदक कंपनी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
– अमन कुमार, कनीय अभियंता B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है