मिहिजाम. स्वयंसेवी संस्था मानवाधिकार एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल वर्द्धमान जिलाध्यक्ष विनय मेहरा को जामताड़ा जिलाध्यक्ष का भी दायित्व सौंपा गया है. मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने उन्हें पत्र जारी कर जामताड़ा जिला का प्रभारी मनोनीत किया है. विनय मेहरा ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से जो दायित्व दिया गया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. समाज के समस्याओं को प्रशासन तक लाकर समाधान किये जायेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित न रहे. उन्होंने एसोसिएशन के प्रति अपना आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

