जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन की ओर से सात दिवसीय शिविर लगाया गया है. गुरुवार को बेना में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक व सेविकाएं लोगों से जुड़े उनकी समस्याओं को समझते हुए दूर करने के लिए उन्हें आश्वत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

