नारायणपुर. मनरेगा लोकपाल संजय कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को चंपापुर पंचायत में मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच की. उन्होंने गावों में मनरेगा योजना के तहत संचालित तालाब, सिंचाई कूप, बिरसा हरित आम बागवानी आदि की स्थिति को देखा. कुरता पंचायत अंतर्गत सोनाबाद गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की बागवानी में लगाए गए टमाटर देखकर संतुष्टि जाहिर की. लाभुक को खेती-बाड़ी करने के टिप्स दिए. कहा कि मनरेगा कूप बहुत उपयोगी है. इसका लाभ लें. मनरेगा एइ और जेइ निरंतर रूप से योजनाओं का अवलोकन करते रहे. योजनाओं का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो यह सुनिश्चित करें. पंचायतों में नियमित रूप से 7 रजिस्टर का संधारण होना चाहिए. पंचायत भवन व्यवस्थित रूप से होना चाहिए. मौके पर एइ कुमार अनुराग, जेइ कैलाश कुमार, रोजगार सेवक अनिल चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है