जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नयाडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने नयाडीह गांव अवस्थित पहाड़ी दाग संख्या 210, रकवा 06 एकड़ जो गैरकानूनी व असंवैधानिक पत्थर खनन लीज पट्टा निरस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव स्थित पहाड़ी को सदियों से हमलोगों के पूर्वजों द्वारा पूजा की जाती है, लेकिन विगत वर्षाें में गांव के कुछ बिचौलिये द्वारा गांव के भोले- भाले बड़े बुजुर्गाें को बहला फुसलाकर, हड़िया दारू पिलाकर गैरकानूनी तरीके से उक्त पहाड़ी को पत्थर खनन के लिए लीज बाहरी गैर आदिवासी लोगाें के नाम करवा दिया है. कहा, जब गैर कानूनी से लिये गये लीज के बारे में पता चला तो इसका विरोध किया. जिससे गांव के ही जानुल अंसारी, जहरूद्दीन अंसारी, हारून, दुलाल भंडारी आदि ने उल्टे ग्रामीणों को गाली गलौज करने लगा और जान से मारने का धमकी दी जा रही है. आवेदन में ग्रामीण फुलेश्वर हांसदा, अनिल हेंब्रम, महादेव सोरेन, जयलाल हांसदा, जीवलाल हांसदा आदि ने हस्ताक्षर किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

