संवाददाता, जामताड़ा. 24 नवंबर से 30 नवंबर तक उज्जैन में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिला मलखंब संघ अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि जामताड़ा की बेटियां झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. अंडर 17 वर्ग में दिया दत्ता और अंडर 14 वर्ग में महक कुमारी गुरुवार को उज्जैन रवाना होंगी. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक तरुण गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कर अंग वस्त्र और उपहार भेंट किए. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में 4 साल पहले शुरू हुए मलखंब खेल के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड टीम से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दिया दत्ता और महक कुमारी का चयन अक्टूबर में रांची में हुई ओपन खेलो झारखंड मलखंब प्रतियोगिता 2025 में हुआ था. मौके पर सचिव परिणीता सिंह, डॉ. भास्कर चांद, रौनक राज, सूरज कुमार पासवान, कंचन दत्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

