जामताड़ा. जामताड़ा के न्यू टाउन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित चार दिवसीय ””एडवांस मेडिटेशन कोर्स”” का समापन बुधवार को हुआ. शिविर में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने तीन दिनों तक पूर्ण मौन में रहकर ध्यान की गहराइयों का अनुभव किया. मौन की समाप्ति के बाद आयोजित अनुभव साझा सत्र में प्रतिभागियों ने एक-एक कर बताया कि कैसे इन चार दिनों ने उनके जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है. मुंबई महानगर से आए राधाकृष्णन ने बताया कि महानगर की भागदौड़ से दूर यहां उन्हें असीम शांति की अनुभूति हुई. प्रतिभागी, रीता घोष और छवि घोष ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि साधना और मौन के माध्यम से उन्हें स्वयं को जानने और मानसिक शांति प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिला. कोर्स की मुख्य संचालिका अर्चना चौरसिया ने कहा कि, “एडवांस कोर्स मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार अपने आंतरिक ऊर्जा को रिचार्ज करना चाहिए. मौके पर रीना द्विवेदी, अरुण चौधरी, विजय भगत, वरिष्ठ शिक्षक नवीन चौरसिया, मोहन नारनौलिया, किशोर नारोलिया, गोपाल सिंधी, मनोज साह, उषा किरण सिंह, रामारानी सरकार, झूमा गौण, डॉ मंजुला मुर्मू सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

