7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर और कार में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा जख्मी

बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धमनियाँ गांव के समीप ट्रेलर व कार के बीच टक्कर हो गयी.

सड़क हादसा. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धमनियाँ गांव के समीप हुई घटना बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धमनियाँ गांव के समीप ट्रेलर व कार के बीच टक्कर हो गयी. इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी 55 वर्षीय शिवधन हांसदा के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति शिबू सोरेन धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के सुदुआरडीह निवासी है. घटना बीती रात करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार, ओमनी कार में सवार होकर चार व्यक्ति दुमका से धनबाद जा रहे थे. इसी क्रम में धसनिया गांव के समीप एक ही दिशा में जा रहे ट्रेलर से कार जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में बैठे शिवधन हांसदा की मौत हो गई व चालक शिबू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर बिंदापाथर पुलिस मौके पर पहुंची. आननफानन में सभी को सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. कार में बैठे अन्य दो सुरक्षित थे. मौके से ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ओमनी कार को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel