जामताड़ा. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक सहायक अध्यापक स्व नारायण चंद्र महतो के परिवार व बच्चों से मिले. उन्हें आर्थिक सहयोग किया. बताया कि नारायण चंद्र महतो का 16 मार्च 2025 को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था. वह सहायक अध्यापक थे. सहायक अध्यापक के रूप में 19 वर्ष सेवा दिये थे. जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कटंकी में 13 वर्ष एवं युक्तिकरण के उपरांत मध्य विद्यालय मल्लिकपाड़ा महिजाम में 6 वर्ष सेवाएं दी थी. परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. हम सभी सांगठनिक स्तर से सरकार से मांग करते हैं, तुरंत उनके परिवार को अनुकंपा का लाभ एवं 10 लाख का मुआवजा दिया जाय. मौके पर मध्य विद्यालय केवटजाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवीसन हेंब्रम, मिहिर मंडल, रंजीत महतो, संकुल साधन सेवी प्रभात सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

