जामताड़ा. शहर के गांधी मैदान में बुधवार से सात दिवसीय जामताड़ा टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी बिपिन दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर किया. प्रीमियर लीग के तहत प्रत्येक मैच 10 ओवरों का होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोहिनूर इलेवन और सुपर किंग गायछांद इलेवन के बीच हुआ. टॉस जीतकर सुपर किंग गायछांद ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कोहिनूर इलेवन की टीम 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सुपर किंग गायछांद इलेवन ने मात्र छह ओवर और 3 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. अंपायर की भूमिका में हेमंत झा और दिनबंधु सिंह मौजूद रहे. स्कोरर के रूप में आदित्य बाउरी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जबकि राज सोनकर ने कमेंट्री की कमान संभाली. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मनोज खां, मिट्ठू झा, बृजेश राउत, तरुण दास, मंतोष महतो, बिल्टू मांझी, शिवा सोनकर, तुषार खा, बबाई बाउरी, नंदकिशोर महतो, मनीष यादव, लखविंदर सिंह, मनोज हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

