नारायणपुर. जबरदहा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर शुक्रवार को विशेष आम सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास पंचायत के मुखिया मुन्नी मरांडी मौजूद थे. बीडीओ ने विभाग के संकल्प को पढ़कर सुनाया. इसके बाद कल 6 महिलाओं ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंक प्रतिशत के आधार पर अंततः सुनिता सोरेन का चयन विभागीय संकल्प के अनुसार हुआ. चयनित सुनिता सोरेन को प्रभारी सीडीपीओ ने औपबंधिक चयन पत्र दिया. मौके पर शिक्षक नलीन मुर्मू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

