मिहिजाम. पर्यावरण की सुरक्षा वर्तमान में चिंता का विषय बन गया है. इस कारणवश सभी क्षेत्रों से इसकी सुरक्षा व वृद्धि के लिए नित्य नये आयाम तय किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रकृति की सुरक्षा के लिए नयी पीढ़ी और नौनिहाल भी आगे आ रहे हैं. भविष्य में पर्यावरण संतुलन का मजबूत कवच पहनाने के लिए अभी से बच्चों को इसके बारे में योगदान देने की आवश्यकता है. इसी पहल के तहत चित्तरंजन स्थित बर्नपुर रिवर साइड स्कूल में नयी पहल की शुरुआत की गयी है. इसके तहत बच्चों को उनके जन्म दिवस के अवसर पर पौधरोपण के लिए उत्साहित किया जा रहा है. इसे एक अच्छी पहल बताया जा रहा है. बीआरएस चित्तरंजन की प्राचार्या कुलजीत कौर के अनुसार यह पहल बच्चों और प्रकृति के बीच रिश्तों को मजबूत करने और एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसमें प्रतिदिन जन्मदिन दिवस वाले किसी न किसी बच्चे द्वारा विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के खास पौधे लगाए जा रहे हैं और इसकी देखभाल विद्यालय परिवार द्वारा की जा रही है. इससे विद्यालय में भी एक प्रकृतिप्रेमी वातावरण तैयार हो रहा है और हरियाली का आंगन बड़ा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है