10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बने, तब से देश में आया सुशासन : राज सिन्हा

मिहिजाम. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती (सुशासन दिवस) पर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया.

मिहिजाम में विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन प्रतिनिधि, मिहिजाम. नगर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती (सुशासन दिवस) पर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में धनबाद के विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय तक भारतीय जन जनसंघ की स्थापना करने के बाद संघर्ष करते रहे. बहुत दिनों के संघर्ष के बाद वह देश के प्रधानमंत्री भी बने. जब वह भारत के प्रधानमंत्री बने तब से इस देश में प्रशासन का सुशासन देखने को मिला. इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया. जब भारत बहुत बुरे समय से गुजर रहा था तब भारत पर प्रतिबंध का खतरा होने वाला था. उस समय विपक्ष के नेता होने के बावजूद उनको उस समय के कांग्रेस सरकार जेनेवा बातचीत के लिए भेजा था. यही उनके विचार और सोचने की ताकत को दर्शाता है. अमेरिका जैसे ताकतवर राष्ट्र के विरोध के बावजूद भी भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए सफल परमाणु परीक्षण किया. भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण सर्वप्रथम अटल बिहारी बाजपेई ने ही किया. इससे सामानों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में कम समय लगे. कहा, जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हो रहा था तब वो भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भारत पाकिस्तान सीमा पहुंच गये थे. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के ही नहीं, बल्कि इस देश के सबसे बड़े नेता थे. वह बड़े-बड़े मुश्किलों को अपने कविता के माध्यम से छोटे बना देते थे. भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंडवासियों को अलग राज्य देकर वरदान का कार्य किये है. मंच संचालन जिला महामंत्री मितेश शाह व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री मोहन शर्मा ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता झा, मिहिजाम नप के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा नेता सुनील हांसदा, महेंद्र मंडल, मिहिजाम नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखल, पुष्पा सोरेन, प्रदीप राउत, द्वारिका सिंह, अजित पासवान, शुभम साव, प्रकाश रजक, परिचय मंडल, दीपक शर्मा, शारदा देवी, संजू देवी, राकेश साव, चंचल सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel