बिंदापाथर. नाला प्रखंड अंतर्गत पुनसिया गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. वृंदावन धाम की कथावाचिका सुमन किशोरी के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 551 कन्याएं व महिलाएं मिट्टी कलश के साथ शामिल हुईं. पुरोहितों ने पागला जोरिया घाट में वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्री हरि के आवाहन पूजन के उपरांत पवित्र जल कलश में संग्रह किया. कलश यात्रा में हरिहर क्षेत्र का घोड़ा एवं वृंदावन का रथ आकर्षक का केंद्र रहा. शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि जयकारे लगाये, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण हरे राम कीर्तन करते हुए लगभग चार किलोमीटर क्षेत्र का सफर किया. पारंपरिक वाद्ययंत्र और मंगलध्वनी के गूंजते रहने से वातावरण भक्तिमय हो उठा. इस धार्मिक गतिविधि से क्षेत्र में भक्तिरस प्रवाहित होने लगा है. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य के भागी बने. कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए आयोजक मंडली की ओर से शरबत, पेयजल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

