मिहिजाम. स्वयं को रेलवे सुरक्षा बल का जवान बताकर एक व्यक्ति ने दुकानदार से 12 हजार रgपये की ठगी कर ली. यह घटना सीमावर्ती न्यू मार्केट की है. यहां एक व्यक्ति खाकी पेंट, आरपीएफ जैसे जूता और सामान्य शर्ट पहने हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले एक दुकान पर पहुंचा. दुकानदार को उसने बताया कि उसका तबादला हो गया है. अब नये स्थान पर जाने से पहले अपना इनवर्टर, कूलर और फ्रीज बेचना चाहते हैं. उसने व्यापारी को सस्ते दाम में ही यह सामान उपलब्ध करा देने की बात कही. इसके बाद सौदा 12000 रुपये में तय हो गया. ठग ने दुकानदार से कहा कि उसका सामान हिंदुस्तान केबल्स कॉलोनी के पास गाड़ी में रखा हुआ है. दुकानदार से पैसे लेकर उसने उसे कॉलोनी आने को कहा, लेकिन थोडी देर में ही जब दुकानदार वहां पहुंचे तो ठग वहां से लापता हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है