नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के घनश्याम कुमार, राजकुमार और गुड्डू कुमार समेत कुल सात युवा तारापीठ पूजा करने के बाद वापस अपने घर के लिए जा रहे थे. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के खरकोकुंडी (मोहनपुर) के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी. घटना के बाद तीन लोगों का उपचार सीएचसी नारायणपुर में किया गया, जबकि अन्य का उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं सड़क के बीचो-बीच वाहन के पलटने से इसके परखच्चे उड़ गए. सड़क जाम की स्थिति हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाया. इस घटना में गुड्डू कुमार और राजकुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है