18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात बच्चे को संक्रमित रक्त चढ़ाने हुआ एचआइवी, स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा : वीरेंद्र

जामताड़ा. विगत दिनों चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 7 बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया था.

भाजपाइयों ने चाईबासा प्रकरण को लेकर जामताड़ा में दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा विगत दिनों चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 7 बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया था. इस कारण बच्चे एचआइवी पीड़ित हो गये. भाजपा ने उक्त घटना के विरोध में सोमवार को गांधी चौक जामताड़ा के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के कार्यकाल में प्रदेश के सभी सदर अस्पतालों में व्यवस्था बद से बदतर है. आम जनता को इलाज जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने हाल ही में चाईबासा सदर अस्पताल में घटी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चों को जो रक्त चढ़ाया गया, वह एचआइवी पॉजिटिव निकला. यह राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की भयावह स्थिति उजागर करता है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को तत्काल पद से हटाने की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि जब से जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री बने हैं, तब से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. उन्हें सिर्फ झूठा श्रेय लेने की आदत है. जामताड़ा जिला के नारायणपुर हो या फिर नाला यहां कोई भी व्यवस्था ठीक से नहीं चल रही है. कहा, डॉ इरफान अंसारी को नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय व संतन मिश्रा ने भी संबोधित किया. धरना का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, मिहिजाम नप के अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा नेता तरुण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, जिला मंत्री मोहन शर्मा, ज़िला सह मीडिया प्रभारी प्रदीप राउत, प्रवीण मिश्रा, चंदन राउत, लखिन्द्र सिंह, अमित सिंह, पिंटू गुप्ता, अंजनी तिवारी, मंडल अध्यक्ष ठाकुर मनी सिंह, गोउर बाउरी, लोकेश महतो, निर्मल सोरेन, सूखेन्द्र टुडू, वरुण मंडल, ओमप्रकाश यादव, दीपक सिन्हा, बनमाली मंडल, द्वारिका सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel