नारायणपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास एवं अनिता दास ने की. दोनों पर्यवेक्षिकाओं ने सेविकाओं को अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया. कहा कि केंद्रों की गतिविधियां नियमित और पारदर्शी तरीके से संचालित करें, ताकि बच्चों को योजनाओं का सही लाभ मिल सके. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का आभा कार्ड और अपार कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की, पर्यवेक्षिकाओं ने कहा कि इस कार्य में और तेजी लाने की आवश्यकता है. आभा व अपार कार्ड बनाना विभाग की प्राथमिकता है. किसी भी सेविका को तकनीकी दिक्कत होती है तो वह तुरंत सूचित करें. वहीं पोषण आहार वितरण, प्री-स्कूली शिक्षा, टीकाकरण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की नियमित निगरानी कार्यों की भी समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

