15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपनयन संस्कार कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग क्षेत्र के लिए समिति गठित

पाटोदिया धर्मशाला में अठगांवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है.

मुरलीपहाड़ी. जामताड़ा स्थित पाटोदिया धर्मशाला में आठगांवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक रविवार को समाज के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक का उद्देश्य संगठन को सशक्त, समृद्ध और प्रगतिशील बनाना था. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है. पिछले कई वर्षों से समाज के तत्वावधान में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन सफलतापूर्वक होता आ रहा है. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी देवघर जिले के नारंगी गांव में भव्य उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सामूहिक उपनयन को समाज को संगठित और संस्कारित करने में महत्वपूर्ण बताया गया, जिससे हर वर्ष सैकड़ों बालकों का संस्कार संपन्न हो रहा है. बैठक में सुझाव दिया गया कि उपनयन की तरह समाज की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं. संगठन को मजबूत आधार देने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देवघर में समाज का कार्यालय और धर्मशाला निर्माण हेतु भूखंड खरीदा जाए. इसके निर्माण के बाद जामताड़ा जिला मुख्यालय में भी कार्यालय सह धर्मशाला के लिए भूमि की व्यवस्था की जाएगी. प्रतिनिधियों ने हाल ही में देवघर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दिए गए सम्मान का उल्लेख करते हुए आगे भी विभिन्न जिलों में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने की योजना जारी रखने की बात कही. उपनयन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्रवार समितियों का गठन किया गया, जिन्हें डोर-टू-डोर अभियान चलाकर अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अंत में 24 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. बैठक के दौरान 24 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति बनायी गयी. वहीं उप सचिव के पद पर रामकृष्ण मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा, संरक्षक मंडली में शैलेश चंद्र मिश्रा, देवाशीष मिश्रा, अजीत दुबे तथा त्रिलोकी नाथ तिवारी को शामिल किया गया. मौके पर विधान चंद्र मिश्र, कार्तिक तिवारी, विमल पांडे, अशोक ओझा, परेश चंद्र दुबे, अमरनाथ मिश्र, अरविंद ओझा, राजकिशोर पांडे, राजेश तिवारी, दीपक दुबे, संजीव मिश्रा, प्रांत तिवारी, स्नेहा रंजन, राजीव समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel