9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के 6 साइबर अरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाना ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के दुलाडीह में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और एक बाइक जब्त की गयी। आरोपियों ने बंधन बैंक समेत अन्य बैंकों के कार्ड बंद होने और नए कार्ड लेने के बहाने मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर लोगों की क्रेडिट/डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी चुराकर ठगी की। उनके शिकार मुख्यत: बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के लोग थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस. साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के दुलाडीह में की छापेमारी 13 मोबाइल, 18 सिम, 1 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और एक बाइक की जब्त संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी ने बुधवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अमृत कुमार, एसआई विनोद कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के दुलाडीह स्थित जंगल के पास साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजाभीठा गांव के सनफराज अंसारी, जनाब अंसारी और सदरूद्दीन अंसारी, करमाटांड़ थाना रिगोंचिंगाओं गांव के इब्राहिम अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव के बेलाल अंसारी और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोरी गांव के सराफत अंसारी शामिल हैं. इनके कब्जे से 13 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और एक बाइक जब्त की गयी है. इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 68/2025 के तहत धारा 111(2)(बी)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 एवं 66(बी)(सी)(ड) आईटी एक्ट तथा 42(3)(ए) टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों की अपराध शैली इस प्रकार थी कि वे बंधन बैंक और अन्य बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने और नया कार्ड लेने के झूठे बहाने से लोगों को फंसाते थे. इसके बाद मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड की सभी गोपनीय जानकारियां हासिल कर साइबर ठगी करते थे. मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के लोगों को ये आरोपी अपना शिकार बनाते थे. मौके पर प्रभारी साइबर थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel