8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चा चोर की उड़ी अफवाह, कुंडहित पुलिस सतर्क

कुंडहित. पिछले कुछ दिनों पहले कुंडहित के बनकाठी, फिर नाटुलतल्ला में बच्चा चोर की अफवाह उड़ी.

कुंडहित. पिछले कुछ दिनों पहले कुंडहित के बनकाठी, फिर नाटुलतल्ला में बच्चा चोर की अफवाह उड़ी. इस वजह से ग्रामीणों के बीच मची अफरा-तफरी को लेकर कुंडहित पुलिस सतर्क हो गयी है. बुधवार को थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्हें बच्चा चोर के उड़ रहे अफवाह के बाबत जागरूक करने का प्रयास किया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि किसी प्रकार का संदेहजनक स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करें. कानून अपने हाथों में ना लें. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बच्चा चोरी के मद्देनजर कभी-कभी मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो जाती है, जिसका खामियाजा अंतत ग्रामीणों को ही उठाना पड़ता है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार की स्थिति होने पर ग्रामीण कानून अपने हाथ में लेने से बचें. हर छोटी से बड़ी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है. क्षेत्र में इस तरह का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel