जामताड़ा. मिहिजाम में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण नें प्रतिक्रिया दी है. कहा कि यह तो खुलेआम पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. अपराधियों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि जामताड़ा में गोली मारकर डकैती की घटना को हुए एक दिन बाद ही मिहिजाम में फिर से ज्वेलर्स दुकान में चोरी हो जाती है. खासकर एक ही वर्ग गहना व्यवसाय को टारगेट किया जा रहा है. क्योंकि अपराधियों को भी पता है कि कम समय में ज्यादा की चोरी की जा सकती है. कहा, पुलिस को ऐसी जगह में ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है. एक दिन पहले ही दिल दहलाने वाला घटना जामताड़ा के कायस्थपाड़ा मोड़ पर गोली मारकर गहने को लूट गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने मिहिजाम थाना प्रभारी से मुलाकात की. मौके पर कमल गुप्ता, कमलेश मंडल, बालमुकुंद दास, लोकेश महतो, प्रवीण मिश्रा, शुभम साव, परिचय मंडल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

