कुंडहित. नारायण भोजन के आयोजन के साथ ही कुंडहित के मायना धाम में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गया. गुरुवार को कुंजविलास के साथ नारायण भोजन का आयोजन किया गया. इसमें कुंडहित सहित आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि कुंडहित स्थित मायना धाम में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा पाठ एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कराया जाता है, जिसमें कुंडहित के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. बुधवार की रात मायना धाम के पुजारी विनय दास ने पारंपरिक रीति-रिवाज एवं विधि विधान के साथ देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की. पूजा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ, जो गुरुवार की सुबह कुंजविलास के साथ संपन्न हुआ. कुंजविलास के उपरांत मायना धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को नारायण भोज कराया गया. अनुष्ठान में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सदस्य भजहरि मंडल सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

