संवाददाता, जामताड़ा. प्रेस क्लब जामताड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को डीसी रवि आनंद से मिला. पत्रकारों ने डीसी को प्रेस क्लब के गठन के बारे में जानकारी दी. साथ ही कार्यवाहक कार्यकारिणी सदस्यों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान डीसी से शहर में पत्रकारों को एक जगह बैठने के लिए भवन आबंटित करने की मांग की. डीसी से अनुमंडल वाचनालय सह पुस्तकालय को चालू कराने तथा पत्रकारों का ग्रुप बीमा कराने की दिशा में पहल करने की भी मांग की. डीसी रवि आनंद ने प्रेस क्लब जामताड़ा के गठन को लेकर बधाई दी. उन्होंने प्रेस क्लब जामताड़ा के लिए जल्द भवन आबंटित करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को भी जानकारी दी. मौके पर कौशल सिंह, उमेश कुमार, दीपक सिंह, रघुवंश सहाय, उदय शंकर सिंह, संजय तिवारी, मनीष वर्णवाल, अंतिम चौधरी, निमाई मंडल, विष्णु देव, रूपक शर्मा, पंकज मिश्रा, अरविंद ओझा, प्रभाकर तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

