नाला. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने नाला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों की जांच की. उन्होंने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन एवं लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है. सभी पंजियों का अवलोकन किया गया, जो संतोषजनक पाया गया. कुछ कमियां भी पायी गयी है, जिसके लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं. नाला थाना क्षेत्र में जो लगातार अपराध में संलिप्त हैं. वैसे लोगों की सूची बनाकर भेजने को कहा गया है. वहीं चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है, ताकि विधि व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले में जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. एपपी ने सुदूर इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

