कुंडहित. प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह की तैयार को लेकर बैठक हुई. बीडीओ जमाले राजा कहा कि रजत जयंती के अवसर पर 11 नवंबर को मनरेगा के तहत प्रभातफेरी, विशेष ग्राम सभा, विशेष रोजगार दिवस, सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में स्वागत भाषण, मनरेगा कर्मी, मेट, बागवानी सखी का सम्मान हौगा. वहीं 12 नवंबर को ग्रामीण आवास योजना के तहत सुबह 9:00 बजे संकल्प सभा, पीएम एवं अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कर कार्यक्रम होगा. 13 नवंबर को जलछाजन के तहत जल छाजन रैली सह कलश यात्रा, जलछाजन गीत एवं शपथ ग्रहण, रंगोली प्रतियोगिता होगी. 14 नवंबर को जेएसएलपीएस के तहत वित्तीय कार्यक्रम, लिंग निर्धारण, स्वास्थ्य पोषण, बाल विवाह, डायन प्रथा आदि कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

