विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी राघवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में ईद, सरहुल एवं रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. प्रशिक्षु आइपीएस ने 31 मार्च को ईद, 1 अप्रैल को सरहुल एवं 6 मार्च को होने वाले महा रामनवमी त्योहार की बधाई दी. उन्होंने बताया कि ईद के दिन हर चौक चौराहे पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहेंगे. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील गांव में पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पुलिस बल हर स्थिति में चौकन्ना रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने की अपील की. कहा कि रामनवमी के दिन अखाड़े एवं जुलूस में पुलिस की भरपूर पहरा रहेगी. लाइसेंसधारी अखाड़े कमेटी के सदस्यों को अपना अपना लाइसेंस रिन्यूअल कराने को कहा. मोहनपुर करमाटांड़ एवं सकलपुर में जुलूस के साथ-साथ अखाड़े का भी आयोजन किया जाता है. मोहनपुर एवं सकलपुर में 6 मार्च को अखाड़े एवं जुलूस का आयोजन किया जायेगा. करमाटांड़ मुख्य बाजार में 7 मार्च को अखाड़ा एवं जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान प्रशिक्षु आइपीएस ने थाने का एक नया नंबर 9102765279 जारी किया है. इस नंबर पर गांव एवं इलाकों में हो रहे साइबर क्राइम, जुआ, शराब बिक्री समेत कोई भी अवैध कार्य की सूचना दे सकते हैं. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ चोनाराम हेंब्रम ने आपसी भाईचारे के साथ लोगों से एक दूसरे के त्योहार मिलजुल कर मनाने की अपील की. किसी भी प्रकार का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो या फोटो वायरल नहीं करने की अपील की. मौके पर सकुर अंसारी, श्याम सुंदर मंडल, रामरतन मंडल, रामप्रसाद मंडल, गोपाल मंडल, विशेश्वर हेंब्रम, कलीम अंसारी, सुरेश मंडल, नुनुमनी मंडल, श्रीनाथ गोराई, सुनील बास्की, दशरथ मंडल, सिद्दीकी मियां, अब्दुल हसन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

