नाला. पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित अफजलपुर गांव में फिर से टाउन आउट पोस्ट (पुलिस कैंप) चालू कराने कराने को लेकर मंगलवार को एसपी राजकुमार मेहता ने दल बल के साथ स्थल जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यहां पर पुलिस कैंप फिर से चालू करने की मांग लोग करते आ रहे थे. बताया कि बुधवार को उक्त पुलिस कैंप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताया यह पुलिस कैंप बन जाने से दोनों राज्यों के बीच असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने, तस्करी और अपराध नियंत्रण में काफी सुविधा होगी. क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा. इसी को देखते हुए अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

