विद्यासागर. करमाटांड़ पुलिस ने काशीटांड़ गांव में मंदिर के पास खुले मैदान में जुआ खेल रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति में काशीटांड़ गांव के विकेश मंडल, चंद्रदेव मंडल व मंझलाडीह गांव के निरंजन मंडल शामिल है. बाकी व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. विकेश मंडल के पास से 4500 रुपये, चंद्रदेव के पास से 3500 रुपये और निरंजन मंडल के पास से 3650 रुपये जब्त किये गये हैं. वहीं जुआ स्थल से दो पासा तथा एक गैस लैंप बरामद किया है. इन सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में एसआइ अभय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है