नारायणपुर. संकट मोचन हनुमान मंदिर बड़बहाल में रामनवमी के अवसर पर 24 घंटे का संगीतमय अखंड रामायण पाठ होगा. इसकी तैयारी के निमित मंदिर प्रांगण में प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. सदस्यों ने निर्णय लिया कि रामनवमी उत्सव हम सभी को धूमधाम से मंदिर में मानना है. इसके लिए सबसे पहले नौ दिनों तक नवाह पारायण होगा, जो पंडित भास्कर पाठक व सत्यनारायण तिवारी करायेंगे. साथ ही धनबाद जिले के प्रसिद्ध मानस व्यास पंडित ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में पांच तथा 6 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ किया जायेगा. 5 अप्रैल की सुबह 10 बजे से आरंभ होकर 6 अप्रैल के 10 बजे तक चलेगा. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को दायित्व भी सौंपा गया. कार्यक्रम व्यवस्था टोली का गठन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है