14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय त्योहार पर उचित ड्रेस कोड का पालन करें अधिकारी : डीसी

समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. जिले भर में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने सभी प्रखंड कार्यालयों में राष्ट्रीय त्योहार की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उचित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया. बताया कि प्रभातफेरी में कुल 03 टीमें रहेगी. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान की साफ सफाई, शहर में प्रतिमा आदि का रंग रोगन की समीक्षा की गयी. बताया कि परेड का पूर्वाभ्यास से प्रारंभ हो गया है, जिसमें जिला बल के प्लाटून, आइआरबी झिलुवा एवं होमगार्ड के प्लाटून के अलावा संत एंथोनी स्कूल, डीएवी, डीएन एकेडमी, संत जोसेफ, एडवर्ड, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय की 01-01 टीमें भाग ले रही है. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. डीसी ने गांधी मैदान में साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, अस्थाई चलंत शौचालय आदि की व्यवस्था करने का कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को निर्देश दिया. वहीं गांधी मैदान में अग्निशामक दस्ता सहित मेडिकल टीम आदि की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि 15 अगस्त के अपराह्न 3 बजे से जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया जायेगा. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 6 बजे एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन जामताड़ा में होगा. कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले में ड्राई डे रहेगा. कसाई खाना, मांस मछली आदि की दुकानें नहीं खुलेंगी. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेटा, एजाज अहमद, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे. झंडोत्तोलन के समय – गांधी मैदान :- 09:00 प्रातः समाहरणालय :- 10:10 प्रातः एसपी कार्यालय :- 10:15 प्रातः जिला परिषद :- 10:25 प्रातः डीसी कोर्ट :- 10:55 प्रातः एसडीओ ऑफिस :- 11:00 प्रातः एसडीपीओ कार्यालय :- 11:05 प्रातः पुलिस लाइन :- 11:50 प्रातः

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel