विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंंड सभागार में सीओ चोनाराम हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. इस अवसर पर सीओ ने कहा कि 31 मार्च तक जितने भी ग्राम प्रधान ऑफलाइन रसीद अपने वॉल्यूम से कटे हैं. बाकी वॉल्यूम में जो रसीद बची है, वहां से क्लोज करें, जितना आपके पास बचा हुआ है उसे अंचल कार्यालय में जमा करें. उसके बाद से इस वॉल्यूम से फिर 2025-26 का ऑफलाइन रसीद काट सकते हैं. वहीं सभी ग्राम प्रधानों को यह भी कहा कि आप सभी जो रसीद काटते हैं. उनका रजिस्टर टू में जमीन मालिकाना का नाम, डेट, आधार नंबर सभी अपडेट रखना है. अपडेट रजिस्टर थ्री में चढ़ता है. इससे आपको आने वाला समय में काफी फायदा होगा. किसी का रसीद खो गया है तो उसका आप अपना रजिस्टर निकाल कर सीरियल नंबर देखकर निकाल सकते हैं. वहीं आगामी बैठक में रसीद का काउंटर फाइल लाना अति जरूरी है. कोई भी प्रधान रसीद को बैक डेट से नहीं काट सकते हैं, जो बैक डेट से रसीद काटेंगे वह अपने आप फंसेंगे. सभी ग्राम प्रधान को सरकार से रसीद प्राप्त होता है तो उस रसीद को सुरक्षित रखना आपका दायित्व है. सीओ ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आपके प्रधानी जोत के अंदर गैर मजरूआ जमीन जहां है. उन सभी गैर मजरूआ जमीन के लिए कागजात निकासी करना है और उसे अपने पास रखना है. बिना कागजात की आप सरकारी जमीन को कैसे जांच कर सकेंगे, जब आपके पास कुछ कागजात रहेंगे तभी तो आप सरकारी जमीन में कोई कुछ कर रहा है तो उसे मना कर सकते हैं और उसकी सूचना मुझे दे सकते हैं. मौके पर भरत महतो, चरकू मंडल, गुर्जर मंडल, मंगल हेंब्रम, असीम कुमार सेन, गुल मोहम्मद, भुवनेश्वर सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, राजामनी मंडल, मो. शमसुद्दीन, अशोक तुरी, सुखदेव मिस्त्री, रामदयाल हांसदा, नरेश चंद्र दत्त, हलदर पंडित, गिरि दत्ता, बैद्यनाथ मरांडी, शनिचरा मरांडी, इतवारी मरांडी, लक्खी राम मरांडी, भीम मरांडी, राजेंद्र मिश्रा, दामोदर मंडल आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

