संवाददाता, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में दिसंबर महीने के अंत में एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी 36, झारखंड बटालियन, धनबाद से आए अधिकारी निरंजन प्रधान ने दी. उन्होंने बुधवार को विद्यालय का दौरा किया और नए कैडेटों के दस्तावेज संग्रहित किए. उन्होंने कैडेट्स को दिशा-निर्देश दिये, परेड करायी और कुछ अभ्यास भी कराया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने बताया कि जामताड़ा जिले में केवल डीएवी विद्यालय में एनसीसी का विंग स्थापित है. प्रति वर्ष नए एवं पुराने कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में उन्हें इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनसीसी का प्रशिक्षण लेना चाहिए, क्योंकि यह देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रीड़ा शिक्षक तपन यादव भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

