जामताड़ा. व्यवहार न्यायालय में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसे लेकर डीसी कुमुद सहाय ने अधिकारियों संग बैठक की. डीसी ने कहा कि डालसा की ओर से सिविल कोर्ट परिसर में 10 मई (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण, बिजली, रेलवे, मोटर एक्सिडेंट, 138 एनआइएक्ट (चेक बॉउस), बीएसएनएल, फौजदारी (क्रिमिनल), रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा. इसके अलावा उत्पाद वाद, उपभोक्ता विवाद, फॉरेस्ट वाद, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा से संबंधित मामले सुलझाया जा सकता है. डीसी ने सुलझाने लायक वादों की सूची विधि शाखा को देने का निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, प्रभारी विधि शाखा के सुजीत कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

