जामताड़ा. झामुमो जामताड़ा जिला समिति का गठन कर लिया गया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने नवगठित समिति में नरेंद्र मुर्मू को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर चार प्रमुख चेहरों की नियुक्ति की है, जिसमें रविंद्र नाथ दुबे, प्रो कैलाश प्रसाद साव, इम्तियाज अंसारी और अशोक मंडल शामिल हैं. वहीं परेश यादव को जिलाचिव नियुक्त किया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप मंडल को दी गयी है. कार्यालय आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नवगठित जिला समिति जल्द से जल्द केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार के लिए नामों की अनुशंसा करें. इस बैठक की कार्यवाही की प्रति जिला समिति की कार्यवाही पुस्तिका में संलग्न करते हुए केंद्रीय कार्यालय को भेजी जायेगी. झामुमो की यह पहल आगामी चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम है, क्योंकि पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने और संगठन को धार देने में जुटी है. पार्टी ने सभी नवगठित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है