नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात्रि से हो रही रिमझिम बारिश के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर बूंदा- बूंदी बारिश होती रही. बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ. तापमान में गिरावट आने के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ. सड़कों पर वीरानी छाई रही. हाइवे पर इक्का-दुक्का वाहन ही देखने को मिले. किसानों ने कहा कि अभी गेहूं कटाई का समय चल रहा है पूरा फसल खेत खलियान में ही है. अचानक में बारिश होने के कारण इस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. सब्जी के फसलों को भी काफी नुकसान होगा. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे वर्षा मापी यंत्र से सुबह 10:30 बजे तक 3.6 एमएम बारिश मापी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है