कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र के बाघाशोला, विक्रमपुर, महेशपुर, बनकाठी, जलालपुर, सटकी, पांचकुडी में शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. सोमवार की सुबह नये कपड़े और इत्र लगाकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. अमन चैन की दुआ मांगी. बच्चों सहित युवाओं और बुजुर्गों ने भी मस्जिदों में अल्लाह की इबादत कर एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. लोगों ने ईद की मीठी सेवईयों का भी लुत्फ लिया. ईद की खुशी में घर-घर में छोटे बच्चों को गिफ्ट स्वरूप ईदी देने की परंपरा काफी पुरानी है. इसी को देखते हुए ईद के दिन काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने बड़ों से ईदी ली. ईद की नमाज के समय ईदगाह और मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. धूमधाम से मना ईद का त्योहार, प्रशासन रहा अलर्ट फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. फतेहपुर, बनगढ़ी, खिजुरिया, बमनडीहा, भागुपाड़ा आदि गांवों के ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इस दौरान नमाजियों ने अमन चैन के साथ भाईचारे के लिए दुआ मांगी. नमाज अदा के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. इस मौके पर सबसे ज्यादा खुशी छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिली. शांति एवं भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने को लेकर पुलिस काफी मुस्तैद रही. चौक चौराहे, ईदगाह स्थल एवं मस्जिदों पर पुलिस बल के जवान डटे रहे. इस दौरान अंचल अधिकारी हिम्मत लाल महतो एवं थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने विभिन्न ईदगाह में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद पर्व की बधाई दी. सभी से शांति एवं भाईचारे के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की. नाला में शांति पूर्ण माहौल में मना ईद उल फितर नाला. प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फितर धूमधाम एवं शांति पूर्वक मनाया गया. ईदगाह में इमामों ने नमाज अदा करायी. इमाम ने कहा कि एक महीने तक पवित्र नमाज अदा कर अल्लाह ताला से सभी की अमन चैन की दुआ की गयी. मौके पर इमाम ने सबसे मिलकर रहने तथा किसी के साथ बैर भाव नहीं रखने की नसीहत दी. नमाजियों ने क्षेत्र में अमन चैन, भाईचारा कायम रहने की मन्नतें की. नाला, गोपालपुर, खैरा, सुल्तानपुर, कास्ता, चिचुड़बिल, बामनडीहा, टेसजोड़िया, बंदरडीहा, लछुरायडीह, सहरजोड़िया आदि जगहों पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इस पर्व को मनाया. बामनडीहा ईदगाह में मौलाना नसीम साहब व हाफिज सफिरुद्दीन ने नमाज अदा करायी. माज अदा करने के पश्चात सभी प्रकार के गीला सिकवा भुलकर एक दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक बाद दी. छोटे-छोटे बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया. नये कपड़ों से सुसज्जित होकर ईद की खुशियां बांटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

