30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचपन प्ले स्कूल में मातृ दिवस का किया आयोजन

इस विशेष आयोजन का उद्देश्य माताओं के नि:स्वार्थ प्रेम, त्याग और उनके जीवन में निभाए जाने वाले अनेकों किरदारों को सम्मान देना था.

संवाददाता, जामताड़ा. बचपन प्ले स्कूल जामताड़ा में मातृ दिवस मनाया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया. इस विशेष आयोजन का उद्देश्य माताओं के नि:स्वार्थ प्रेम, त्याग और उनके जीवन में निभाए जाने वाले अनेकों किरदारों को सम्मान देना था. स्कूल परिसर में बच्चों ने अपनी माताओं को समर्पित गीत, नृत्य और गतिविधियों के माध्यम से अपना प्रेम प्रकट किया. बच्चों ने अपनी माताओं के लिए ख़ास तौर पर तैयार किए गए हैंडमेड कार्ड्स और उपहार भेंट किए, जिनमें उन्होंने अपने मन के भावों को चित्रों और शब्दों के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त किया. स्कूल के निदेशक चंदन परशुरामका ने कहा कि माँ न केवल एक परिवार की रीढ़ होती है, बल्कि वह बच्चे की पहली शिक्षक भी होती है. इस दिन को विशेष रूप से मनाकर हमने यह प्रयास किया है कि हर मां को यह एहसास हो कि वह हमारे लिए कितनी खास है. बच्चों की मुस्कान और माताओं की संतुष्टि हमारे आयोजन की सफलता को दर्शाती है. वहीं कार्यक्रम में इंटरैक्टिव गेम्स का आयोजन किया गया. मां और बच्चे ने टीम बनाकर इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया. मंच पर बच्चों और माताओं ने मिलकर नृत्य किया, गीत गाए और अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं का परिचय दिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel